स्पोर्ट्स

सुप्रीम कोर्ट में जनवरी तक सुनवाई पोस्टपोन, बीसीसीआई अध्यक्ष रहेंगे सौरव गांगुली

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट रिफॉर्म से जुड़े सभी मामले को लेकर राज्य क्रिकेट संघों द्वारा दायर इंटरकोल्यूटरी याचिकाओं का निपटारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई अगले वर्ष जनवरी तक के लिये पोस्टपोन कर दी है. अब इस मामले पर सुनवाई जनवरी में तीसरे सप्ताह में होगी.

इसके चलते बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सह सचिव जयेश जॉर्ज के पद पर बने रहने का रास्ता साफ़ हो गया है क्योंकि इसमें इनके पद से बने रहने का भी मामला था जिनका कार्यकाल कुछ महीनों पहले पूरा हो चुका है.

दरअसल बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर आवेदन के माध्यम से अनुमोदित संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन की मांग की है जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बनाया है. इस मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हुई थी जिससे सौरव गांगुली, जय शाह और जयेश जॉर्ज अपने पदों पर 2021 तक रहेंगे. फिलहाल बीसीसीआई की 24 दिसंबर को होने वाले वार्षिक आम सभा की मीटिंग की अध्यक्षता भी गांगुली करेंगे.

बताते चले कि बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहते हुए सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई बेहतर काम किये है. अभी हाल ही में कोरोना के चलते आईपीएल की सफल मेजबानी यूएई में हुई थी. इसके साथ अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा. इससे पहले बीसीसीआई ने भारत में पहले डे नाइट टेस्ट मुकाबले की मेजबानी की थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button