अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर: कम्प्यूटर बाबा जेल में रहेंगे या होगी जमानत, सुनवाई आज

इंदौर: कम्प्यूटर बाबा जेल में रहेंगे या होगी जमानत, सुनवाई आज

इंदौर: जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा और उनके समर्थक जमानत के लिए जीतोड़ कोशिशें कर रहे हैं। इसके लिए हर अदालत का दरवाजा खटखटाया जा रहा है।

जेल में ही दीपावली मनाने के बाद अब कम्प्यूटर बाबा ने जमानत के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी तारतम्य में बाबा की ओर से आज जिला न्यायालय में आवेदन दिया जाएगा।

बाबा के खिलाफ एरोड्रम और गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज केस में सोमवार को जिला न्यायालय में जमानत आवेदन पर सुनवाई होगी। न्यायालय सोमवार को ही इस पर बहस सुनकर आदेश भी जारी कर देगा।

नामदेव त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को आठ नवम्बर को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह जेल में हैं। आठ नवम्बर को ही जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बाबा द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए आश्रम को जमींदोज किया था।

बाबा के साथ छह समर्थक भी गिरफ्तार किए गए थे लेकिन उन्हें एसडीएम कोर्ट से नौ नवम्बर को ही जमानत मिल गई थी। बाबा के जेल में रहने के दौरान ही एरोड्रम और गांधी नगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कर लिए गए।

बाबा की तरफ से हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर होने के बाद बाबा को शांति भंग के मामले में तो जमानत मिल गई, लेकिन एरोड्रम और गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज केस में उन्हें जमानत मिलना बाकी है।

बाबा के वकील की ओर से प्रस्तुत बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर रविवार को हाई कोर्ट की डबल बैंच ने सुनवाई की थी।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि उक्त दोनों थानों में दर्ज केस में सोमवार को जिला कोर्ट में जमानत याचिका प्रस्तुत की जाए और जिला कोर्ट उसी दिन इन याचिकाओं का निराकरण करें। बाबा की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार सुबह जमानत याचिका प्रस्तुत कर दी जाएगी।

याचिका पर शाम तक फैसला भी आ जाएगा। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि बाबा फिलहाल जेल में ही रहेंगे या उनकी रिहाई होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button