सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान के बागी विधायकों पर 11 बजे सुनवाई
नई दिल्ली (एजेंसी): राजस्थान के सियासी मामले पर स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच आज यानि 27 जुलाई को सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को स्पीकर के नोटिस पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश पर अमल हमारे फैसले पर निर्भर करेगा। कोर्ट ने कहा था कि इस मसले पर विस्तार से सुनवाई करने की जरूरत है।
इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के बागी गुट के नेता सचिन पायलट ने भी कैविएट याचिका दायर की है। स्पीकर की याचिका में कहा गया है कि होटो होलोहॉन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अयोग्यता के मामले में स्पीकर जबतक फैसला नहीं ले लेता, कोर्ट कोई दखल नहीं दे सकता है। याचिका में कहा गया है कि स्पीकर को कारण बताओ नोटिस भेजने का अधिकार है। स्पीकर की भूमिका की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट और संविधान ने की है।