ब्रेकिंग

उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती, हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या आई सामने:

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को आज अस्पताल में भर्ती कराया है। आज सुबह उन्होंने दिल में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या की पहचान के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराई गई है। उद्धव सुबह 8 बजे से रिलायंस अस्पताल में चेकअप लिए गए थे। उन्होंने हार्ट की कोरोनरी धमनियों में ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए रिलायंस हॉस्पिटल में जांच कराई। यहां दिल में ब्लॉकेज का पता लगने के बाद उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई। इससे पहले साल 2012 में भी उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद रहीं। 2014 में लीलावती अस्पताल में भी उद्धव ठाकरे को एडमिट किया गया था। जहां उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जब डॉक्टरों ने उनके हार्ट की तीन मुख्य धमनियों में रुकावटों को दूर करने के लिए 8 स्टेंट डाले थे। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे अभी एक दिन और अस्पताल में रह सकते हैं। मंगलवार शाम या परसों उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है। एंजियोप्लास्टी के बाद उद्धव ठाकरे की तबीयत अच्छी बताई जा रही है।

क्या है एंजियोप्लास्टी :

बता दें कि एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका उपयोग बंद कोरोनरी धमनियों को खोलने के लिए किया जाता है। हार्ट में ब्लॉकेज हो जाता है। इसके लिए हार्ट की एंजियोप्लास्टी की जाती है। यह ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना हार्ट की मांसपेशियों में खून के प्रवाह को बहाल करता है। एंजियोप्लास्टी इमरजेंसी की स्थिति में की जाती है।

Related Articles

Back to top button