उत्तर प्रदेशराज्य

अंबेडकरनगर में दिल दहला देने वाला हादसा: बस की टक्कर से पति की मौत, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पत्नी !

अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एआरटीओ कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसा एआरटीओ कार्यालय के पास
मिली जानकारी के मुताबिक घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर जा गिरे।

पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर
हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब फरार बस और उसके चालक की तलाश में जुटी है। वहीं मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button