उत्तर प्रदेशराज्य

प्रेमिका की फोटो के पीछे लिखी दिल की बात और छात्र ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

कानपुर: तुमने अच्छा नहीं किया, मेरे साथ जब धोखा देना था तो फिर प्यार क्यों किया। यह लाइनें अपनी प्रेमिका की फोटो के पीछे लिखकर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लड़की को परेशान न करने की बात भी लिखी है। मूलरूप से जालौन का रहने वाला युवक काकादेव के हितकारी नगर के हॉस्टल में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मूलरूप से उरई निवासी रिटायर फौजी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का बेटा शिवम हितकारी नगर में लालजी बाजपेई के हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

मंगलवार रात से ही परिजनों के फोन करने के बावजूद शिवम कोई जवाब नहीं दे रहा था। जिस पर शिवम के मामा पवन चंदेल ने हॉस्टल संचालक लालजी बाजपेई को मामले की जानकारी दी। लालजी ने अपने बेटे को शिवम के कमरे भेजा। जहां पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने से सशंकित हॉस्टल संचालक ने परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। यहां शिवम चद्दर के सहारे पंखे से लटका था। कमरे की छानबीन में पुलिस को दीवार पर टंगे शीशे के पीछे एक लड़की की फोटो मिली। फोटो के पीछे शिवम ने लड़की से बेवफाई करने की बात कहते हुए सुसाइड नोट लिखा है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टल के लड़कों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शिवम ज्यादातर अपने कमरे में ही बंद रहता था। वह हॉस्टल के लड़कों से भी ज्यादा बातचीत नहीं करता था।

Related Articles

Back to top button