प्रदेश के 19 जिलों में 3 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी
भोपाल: एमपी में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन पड़ोसी राज्यों राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तेज गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में भी सूर्य के तेवर सख्त होने लगे है। आने वाले दिनों में फिर तेज गर्मी पड़ने वाली है और तापमान 40 डिग्री पार हो सकता है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather Department) ने बुधवार को 19 जिलों में अगले 5 दिनों और 2 जिलों में 2 दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है और 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने से गर्म पश्चिमी हवाओं के कारण राजधानी सहित मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलाें में अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। मप्र के कई जिले लू की चपेट में हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने और कई जिलों में लू के आसार है।अगले पांच दिनों तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज धूप के साथ लू चलने की संभावना है।ग्वालियर में 77 सालों का रिकार्ड टूट सकता है। ग्वालियर में अगले 3 दिन तक लू का प्रभाव रहेगा। राजस्थान के नजदीक होने के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन में गर्मी बढ़ेगी ।