व्यापार
पेट्रोल-डीजल पर निर्यात कर में भारी कटौती, कच्चे तेल के दाम भी हुए कम
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल के निर्यात पर लगने वाले कर पर अप्रत्याशित कटौती की है। दरअसल जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है उसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और जेट ईंधन के दामों पर कर में अप्रत्याशित कटौती की है। सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है, बकि एटीएफ पर भी 6 रुपए प्रति लीटर से 4 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है।
वहीं डीजल के दाम में भी 13 रुपए प्रति लीटर की कटौती गई है। घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर प्रति टन लगने वाले 23250 रुपए के कर को कम करके 17000 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। नए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।