जशपुर: जशपुर जिले के कुनकुरी शहर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने की इस घटना में बड़ी खबर आ रही है. पूजा प्लाईवुड में लगी आग की लपटों से घर के अंदर रखे महत्त्वपूर्ण कागजात, जेवरात, नगदी को बचाने में पुलिस इंस्पेक्टर संतलाल आयाम झुलस गए हैं। फिलहाल खतरे से बाहर हैं और इनकी जांबाजी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। बंग परिवार भी घर के अन्य लोगों की जान बचाने के साथ ही घर की कीमती चीजों और आसपास के घरों तक आग पहुंचने से रोकने के लिए इनकी तारीफ कर रहा है।
दरअसल, आज सुबह 3 बजे पूजा ड्रेसेस के मालिक श्यामसुंदर बंग के मकान में आग लगी। जिसे देखकर बाहर सो रही केयरटेकर ने सबको जगाया और दो बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला लेकिन मृतिका रचना बंग के कमरे में धुंवा भरने और फिर आग की लपटें उठने से उसे निकाल नहीं पाए और दिव्यांग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में श्यामसुंदर बंग ने घर के सभी लोगों को जगाकर बाहर निकाला और आसपास के लोगों को भी जगाया। घटना की सूचना जैसे ही एसपी विजय अग्रवाल को मिली उन्होंने तत्काल अग्निशमन वाहन जशपुर से रवाना किया और कुनकुरी समेत आसपास के थानों से पुलिस बल को भी रवाना किया।
इधर आग ने अपना भयावह रूप दिखाना तेज कर दिया था। दोनों दुकानों में सामान जल रहे थे,,,हार्डवेयर साइड पेंट, थिनर के डिब्बे फुट रहे थे। इसी बीच दुलदुला थाने के इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एसपी विजय अग्रवाल ने मकान के पिछले हिस्से से टीम लेकर अंदर जाने का आर्डर दिया। इंस्पेक्टर संतलाल आयाम हेलमेट पहनकर पानी की बौछारों के साथ आरक्षक जितेंद्र गुप्ता व स्थानीय युवा खत्री के साथ जलते हुए मकान में घुसे और आग को बढ़ने से रोका। 6 घण्टे तक लगातार आग की तपिश के झेलते हुए घर के लोगों को अंदर आने से रोके रहे और महत्त्वपूर्ण सामानों को जलने से रोकने में जुटे रहे।
अभी तक मकान के अंदरूनी कमरों में आग लगी हुई है जिसपर काबू पाया जा रहा है। वहीं इस घटना में इंस्पेक्टर के हाथ झुलस गए हैं। हम आपको यह भी बता दें कि इस आगजनी को रोकने के अभियान में जांबाज इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन एंड बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड के लिए चुना गया है। जिन्हें कल केंद्रीय गृहमंत्री , भारत सरकार द्वारा होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह मेडल पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हाथों छत्तीसगढ़ के 6 अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर आयाम को रायपुर में दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर संतलाल आयाम, दुलदुला थाना