Heavy Rain Alert: 5, 6 और 7 जनवरी तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली: देश में मौसम ने फिर करवट ले ली है और आने वाले तीन दिनों में कई राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 5, 6 और 7 जनवरी 2026 के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान कुछ राज्यों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
केरल में मौसम का हाल
केरल में मानसून के दौरान अच्छी-खासी बारिश हुई थी और अब भी राज्य में रुक-रूककर बारिश जारी है। IMD ने चेतावनी दी है कि 5 से 7 जनवरी के बीच केरल के कई जिलों में तेज बारिश होगी। लोगों को नदी-नालों में बाढ़ की संभावना और जलभराव से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम
हिमाचल प्रदेश में भी मानसून के बाद से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 5, 6 और 7 जनवरी को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ठंड के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही नीचे के इलाकों में जलभराव और रास्तों पर फिसलन की संभावना है।
अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, तमिलनाडु और कर्नाटक में 5, 6 और 7 जनवरी को तेज बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में तूफानी हवाओं की संभावना है। उत्तराखंड में 6 जनवरी को जमकर बारिश हो सकती है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में भी इस दौरान भारी बारिश का अनुमान है।
नागरिकों के लिए सुरक्षा निर्देश
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और बाढ़ वाले क्षेत्रों में जरूरी होने पर ही बाहर जाएँ। नदी-नालों के पास न जाएँ और सड़क पर तेज बारिश में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
मौसम का कुल मिलाकर अंदाज
देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ठंड का असर अगले तीन दिनों में देखा जाएगा। IMD का कहना है कि बारिश के साथ हवा का दबाव भी बढ़ सकता है, जिससे तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में परेशानी हो सकती है। इसलिए नागरिकों को मौसम अपडेट नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए।



