राज्य

महाराष्ट्र से गोवा तक 24, 25 और 26 सितंबर को भयंकर बारिश का अलर्ट, नागपुर में मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली/नागपुर: जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर दिख रहा है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिन में देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश तक की संभावना जता दी है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, असम, मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस बाबत IMD ने ताजा अपडेट में बतया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में अगले दिन तक बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश और मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 24 सितंबर से 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। तटीय कर्नाटक में आज 24 सितंबर से अलग अळग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

बात महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर की करें तो, यहां आज सुबह से ही काले बादल घिर आए है, जिससे आज भयंकर बारिश का अनुमान है। यहां आज भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी है, जहां तेज बारिश और तूफान का अनुमान है। वहीं राज्य के पालघर, ठाणे, नासिक, कोल्हापुर समेत कई जिलों में बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है। आगामी 24 से 28 सितंबर तक इन क्षेत्रों में तेज बारिश और तूफान की स्थिति बन सकती है।

इसके साथ ही IMD ने पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और अन्य जिलों के लिए तेज हवाओं और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। इसलिए यहां के लोगें को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button