मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश के 19 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद नया सिस्टमहोगा एक्टिव

भोपाल : भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 24 जिलों में शुक्रवार रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। भोपाल में आज सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। शनिवार को जबलपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छिंदवाड़ा समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर 10 से 12 दिन तक और बढ़ सकता है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।

इंदौर शहर में मानसून जमकर मेहरबान है। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते तालाब और डैम भर गए हैं। यशवंत सागर डैम भरने से उसका एक गेट फिर खोलना पड़ा। छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब भी उफन गए हैं।

Related Articles

Back to top button