उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ ; राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 20 जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आईएमडी की सैटेलाइट इमेज में लखनऊ पर घने बादलों का जमावड़ा देखा गया है। एक दिन के अंदर राजधानी में रिकॉर्ड बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। राजधानी लखनऊ में प्रशसन ने बारहवीं तक के सभी बोर्डो के स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का निर्देश दिया है।
कई सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को भी मौसम को देखते हुए अपने स्तर पर निर्णय लेने की सलाह दी गई है। उधर, बारिश की वजह से किसानों को सूखे से थोड़ी राहत मिली है। बारिश का धान की फसल को लाभ होगा।
बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ के तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवा के झोंकों और घने बादलों की वजह से मौसम खुशगवार है। बारिश ने मौसम की तपिश को पूरी तरह खत्म कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 तक प्रदेश में रिमझिम से झमाझम बारिश होती रहेगी। 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।