राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: इन राज्यों में अगले 48 घंटे खतरों भरे… भारी बारिश के साथ गरजेंगे बादल, IMD ने किया अलर्ट

नई दिल्ली: इस बार मानसून ने देशभर में जमकर बारिश बरसाई। कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। लेकिन मानसून के जाते-जाते भी मौसम का मिज़ाज पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है, और अब मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

केरल में फिर बरसेंगे बादल
मानसून का पहला असर झेलने वाला केरल अभी भी बारिश से पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे केरल के कई जिलों में भारी बारिश, तेज़ हवाओं और बिजली गरजने की संभावना है। मौसम में अचानक बदलाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

आंध्रप्रदेश में भी नहीं थमेगी बारिश
आंध्रप्रदेश में भी बारिश का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। तटीय इलाकों में IMD ने आने वाले दो दिनों के लिए तगड़ी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान तेज़ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में इन राज्यों/क्षेत्रों में भारी बारिश होगी: तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्से, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, कराईकल, माहे, यनम, रायलसीमा। इन इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।

दिल्ली-राजस्थान में बढ़ेगी ठंड
मानसून के बाद दिल्ली और राजस्थान में बारिश रुकी तो ठंड ने दस्तक दे दी। सुबह और रात के तापमान में गिरावट ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है। IMD ने चेतावनी दी है कि दिल्ली और राजस्थान में अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में 2–3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि दिन में धूप बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button