उत्तर प्रदेश

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update Today: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. एक तरफ जहां दिल्ली में तपामान में हल्की कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. उधर कुछ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक निम्न दबाव का क्षेत्र श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में आज, 11 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री बना रहेगा. इसके साथ ही सुबह के वक्त कोहरा भी नजर आएगा. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर कल शाम 7 बजे के करीब AQI 362 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. इसके अलावा, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी कोहरा रहेगा. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो गाजियाबाद के लोनी स्टेशन पर AQI 309 दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button