रुद्रप्रयाग: जहां एक तरफ उत्तराखंड में बारिश के चलते लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं की खबरें आ रही हैं। वहीं बीते गुरुवार देर रात को रुद्रप्रयाग के फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में मलबे में चार लोग फंस गए। इस हादसे में 4 लोगों की अब मौत हो गई है।
बीते गुरुवार देर रात को ही SDRF द्वारा सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। इस बाबत DDRF ने बताया कि बीते गुरुवार देर रात को 1:20 बजे अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर तुरंत ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया था। इसके बाद लंबे समय तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा। मृत चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। इनके शवों को रुद्रप्रयाग लाया गया है।
जानकारी दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां कई जिलों में लगातार तेज बारिश जारी है, जिसकी वजह से जान-माल का भी काफी नुकसान हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह से हादसों की भी खबरें है। इसी क्रम में भारी बारिश के चलते चमोली जिले में बद्रीनाथ राजमार्ग को जगह बंद कर दिया गया है। इस बाबत चमोली पुलिस ने ‘X’पर एक पोस्ट कर बताया, “भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, छिनका, गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचनाला (बद्रीनाथ) के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हुआ है।” इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो आज शुक्रवार यानी 23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी। IMD ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान दिया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। IMD ने उत्तराखंड में आगामी 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बताई है।