राज्यराष्ट्रीय

तमिलनाडु में आज फिर भारी बारिश की संभावना, राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद करने का किया गया ऐलान

तमिलनाडु में थेनी जिला कलेक्टर ने भारी बारिश के मद्देनजर आज (18 नवंबर) जिले में सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, थेनी जिले में आज भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), चेन्नई ने गुरुवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट जिलों में तट के आसपास बने कम दबाव के कारण अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ा है. इसके उत्तरी तमिलनाडु के तट तक पहुंचने का अनुमान है, जो आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का सबब बन सकता है.इसके अलावा रामनाथपुरम और थूथुकुडी में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मछुआरों को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट समेत पश्चिम-मध्य व दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 18 नवंबर को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर, विरुधुनगर, तेनकासी और वेल्लोर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.इसके अलावा मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सब डिविजन वाइस वार्निंग सेक्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में तूफान के साथ बिजली कड़क सकती है, साथ बारिश भी हो सकती है. हालांकि, यहां अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला है. देर रात से ही कोहर आने लगा था. दिल्ली की लोधी रोड पर आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा नजर आया लेकिन दिन में थोड़ी धुंध के साथ मौसम साफ रहेगा.

Related Articles

Back to top button