राज्य

मप्र: बुरहानपुर में भारी बारिश, नदी-नाले ऊफान पर

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में तेज बारिश से नदी नाले में जल स्तर काफी बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार जिले में कल शाम तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुक कर यह सिलसिला आज भी बना हुआ है। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण करीब कई सहायक नदियां और नाले उफान पर आये। ताप्ती नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटों में जिले में 109 मिमि वर्षा दर्ज की गई। उतावली, मोहना, सुक्ता, रूपारेल, मसक, पांधार, थार, डवाल, लवली और सूखी नदी में जलस्तर बढ़ा है। लगातार ‍बारिश से ग्रामीण अंचलो में पुराने मकानें के ढहने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button