लुधियाना सहित कई शहराें में जाेरदार बारिश; जानें कैसा रहेगा 2 दिन माैसम
चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते वीरवार काे लुधियाना, जालंधर सहित कई शहराें में जाेरदार बारिश हुई। माैसम विभाग ने पहले ही 2 दिन में भारी बारिश होने के आसार जताए थे। इसके साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी खबर है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
लुधियाना में वीरवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बादल जमकर बरसे। इसकी वजह से ठिठुरन एकाएक बढ़ गई। लोग ठिठुरते हुए दिखे। सुबह पारा 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 पर था। हालांकि अब बारिश बंद है, लेकिन जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है, उसके अनुसार आज मौसम साफ नही होगा।दिनमे भी बारिश हो सकती है। बादल पूरा दिन शहर में रहेंगे।
इस कारण तीन व चार फरवरी को कई जिलों अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर और रोपड़ में जिले में भारी बारिश हो सकती है। लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, नवांशहर में भी सामान्य बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ लगते जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
पांच से सात फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस कारण फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। आठ फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है। बारिश और ओलावृष्टि को लेकर पीएयू ने किसानों को अलर्ट कर दिया है। वे इस हफ्ते में खेतों में पानी न लगाएं और न ही स्प्रे करें। बारिश से अगर खेतों में अगर पानी जमा हो जाए, तो उसकी तुरंत निकासी का प्रबंध करें।
माेगा में इस बार करीब 28 दिन के बाद 26 जनवरी को धूप निकली थी, तब लोगों ने कड़ाके की सर्दी से राहत महसूस की थी। सात दिन बाद ही एक बार फिर मौसम के तेवर बदलते दिखने लगे हैं। सुबह के समय कोहरा छाया रहा, कोहरा छंटा तो सूरज की बादलों के साथ लुका-छुपी शुरू हो गई, दिन में कई बार घने बादल छाने के बाद बुधवार को ही बारिश की संभावना नजर आती दिखने लगी थी।