नई दिल्ली: पंजाब में शुक्रवार से हो रही बारिश से राज्य में ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के चलते धुंध में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी, जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा धुंध संबंधी यैलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में बर्फबारी से ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब नववर्ष से पहले सर्दी की एकाएक जोर पकड़ेगी जोकि आम जनजीवन को प्रभावित करेगी।
मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है, इसमें चंडीगढ़ के अलावा जालंधर, लुधियाना, बरनाला, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मनसा, संगरूर और मालेरकोटला शामिल हैं। विभाग के अनुसार वाहन चालकों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
वहीं बारिश पड़ने की वजह से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है। गत रोज एयर क्वालिटी इंडैक्स 285 के पार पहुंच चुका था, जिसमें आज 100 अंकों से अधिक का सुधार देखने को मिला।