पाकिस्तान: इस साल भी टुटा भारी बारिश का कहर, पैसों की तंगी से जूझते पाक पर पड़ी कुदरत की ‘तगड़ी’ मार
नई दिल्ली. देखा जाए तो इस समय पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। इससे कई इलाकों में नुकसान पहुंचा है। यहां जगह-जगह सड़के अब तालाब बन चुकी हैं। बीते बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकोर्ट तोड़ दिया और महज 10 घंटे के अंदर ही 290mm बारिश हुई। वहीं इस बरसात से 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान में मौसम विभाग पहले ही भयानक बारिश की आशंका जता चुका है। गौरतलब है कि, पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में बारिश से यहां हालत और भी ख़राब है। जानकारी दें कि, बीते साल भी पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने यहां भारी तबाही मचाई थी। तब पाक का 25% हिस्सा जलमग्न हो गया था और इस दौरान 1700 लोगों की मौत हुई थी।वहीं 10 लाख से ज्यादा घर बह गए थे और करीब 90 लाख मवेशियों की जान भी चली गई थी।
वहीं इस बार भी इस भारी बारिश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है, हालांकि पिछले साल जैसी स्थिति फिर ना हो, इसके लिए कई तैयारियां भी हुई हैं।लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहीं है। इसका प्रधान कारण पाक के पास पैसों की कमी होना बताया जा रहा है। हालांकि आपातकालीन स्थिति में मशीनरी और सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी हालात पर नजर बनाए हुए । उन्होंने लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की बात भी कही है।
बता दें, भारी बारिश के चलते यहां सबसे ज्यादा खतरास लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और पेशावर को है। पाकिस्तान दुनिया का 8वां ऐशा देश है जहां सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। यहां फिलहाल भीषण आंधी और बारिश का कहर जारी है।