अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भारी बारिश से आफत, अब तक 76 की मौत; लाहौर में 30 साल का टूटा रिकॉर्ड

इस्लामाबाद : लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने आर्थिक रूप से खस्ताहाल पाकिस्तान के हालात और खराब कर दिए हैं। भारी बारिश के कारण देश में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत और 133 घायल हो चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के हवाले से एआरवाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 24 घंटे में ही भारी बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हुए हैं। अब तक मारे गए 76 लोगों में 15 महिलाएं और 31 बच्चे शामिल हैं। बारिश के कारण 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

भारी बारिश व बाढ़ का असर सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में है, जहां 48 लोग मारे जा चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 20 व बलोचिस्तान में 5 लोगों की मौत की सूचना है। छह जुलाई को ही पंजाब प्रांत में 18 लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी मौसम विभाग ने देश में 3-8 जुलाई के बीच पहली मानसूनी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button