टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

हरियाणा, दिल्ली समेत आज इन राज्‍यों में धूल भरी आंधी के साथ हो सकती है तेज बारिश

नई दिल्‍ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, पूर्वोत्तर राज्यों में बुधवार और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम बुलेटिन के अनुसार, ‘असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।’

मौसम विभाग ने बताया कि असम और मेघालय के अलावा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में कल (14 मई) को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के सलाहकार ने कहा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।

उन्‍होंने बताया, ‘मौसम खराब होने के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बंगाल के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और इससे सटे इक्वेटोरियल हिंद महासागर और दक्षिण अंडमान सागर में है। ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए न जाएं।’

इधर, दिल्ली एनसीआर में भी आज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्‍यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

इन राज्‍यों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। उधर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा। इन राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इतने राज्‍यों में बारिश की संभावना के बीच प्री-मानसून के शुरू होने के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी प्री-मानसून की जानकारी नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button