पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही, दो दिन में दर्जनों लोगों की मौत
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 48 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में अबतक 40 लोगों की मौत की खबर है. कहर बनकर टूटी इस बारिश के चलते कई मकान ढह गए. कई इलाकों में हाहाकार मचा है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पूरे पाकिस्तान में हुई अप्रत्याशित बारिश के कारण कई घर ढह गए. इस बारिश का सबसे ज्यादा बुरा असर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर पड़ा. जिसके उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूस्खलन के कारण तमाम सड़कें ब्लॉक हो गईं।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गुरुवार ररात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. प्राधिकरण ने कहा कि पिछले 48 घंटे में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर, स्वात, लोअर दीर, मलकंद, खैबर, पेशावर, दक्षिण वजीरिस्तान और लक्की मरवत समेत दस जिलों में हुई मूसलाधार बारिश में 37 लोग घायल हो गए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को इस नाजुक वक्त में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और उनके नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा. कई जगह राहत और बचाव का काम जारी है. बेघरों की हालत ज्यादा खराब है. पाकिस्तान कर्ज में डूबा है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते पाकिस्तान बुरी तरह से टूट चुका है. करीब एक दशक से ये प्राकतिक आपदा पाकिस्तान को डरा रही है. खासकर बारिश के सीजन में पाकिस्तान का हाल और बेहाल हो जाता है. पाकिस्तान को बाढ़ से उबरने के लिए भी दूसरे देशों से मदद की जरूरत पड़ी है. शहबाज शरीफ खुद अपने पहले कार्यकाल में विदेशों में बाढ़ की त्रासदी का जिक्र करके फंड जुटाने गए थे।