उत्तराखंडराज्य

केदारनाथ के लिए हेली सेवा अक्तूबर से संभव, प्रति दिन दो सौ यात्री ही ले पाएंगे लाभ

देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा एक अक्तूबर से शुरू हो सकती है। नागरिक उड्डयन विभाग ने सेवा के लिए जमीनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 28-29 सितंबर को निरीक्षण के लिए डीजीसीए की टीम का इंतजार किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार केदारनाथ के लिए भी हेली सेवा बहाल करने जा रही है। इसके लिए विभाग ने सभी नौ ऑपरेटर के साथ मीटिंग कर एक अक्तूबर से सेवा के लिए तैयार रहने को कहा है। अब विभाग को उड़ान के लिए डीजीसीए की एनओसी की दरकार है, अगले सप्ताह शुरुआत में ही डीजीसीए टीम सभी हैलीपैड के निरीक्षण के लिए आ सकती है।

अपर सचिव नागरिक उड्डयन स्वाति भदौरिया के मुताबिक एक अक्तूबर से सेवा शुरू होने की उम्मीद है। जल्द ही जीएमवीएन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button