अजब-गजब
#Hello Obama Speking आज से तुम्हारा नाम….

इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज क्या हुआ, सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ आ गई. रातों-रात एक ट्रेंड चल पड़ा. एक Meme Style तैयार हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह लोगों को फ़ोन कर के उसका नाम बदल रहे हैं.
इस Meme Thread के हिसाब से योगी आदित्यनाथ कल पूरे दिन लोगों के नाम बदलने में व्यस्त रहे. देखते हैं, कल कितने लोगों का नामकरण हुआ है.