स्पोर्ट्स

बल्लेबाजी में हेलमेट हो अनिवार्य, सचिन ने क्यों की ऐसी मांग

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गत 24 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में हैदराबाद से विजय शंकर के चेहरे पर रन लेने के दौरान पंजाब के निकोलस पूरन के एक थ्रो पर गेंद लग गयी थी. वैसे उस समय विजय शंकर हेलमेट पहने थे.

इस वाक्ये का जिक्र करते हुए दिग्गज सचिन ने आईसीसी से मांग की कि प्लेयर्स की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है कि बल्लेबाजों को बिना हेलमेट के मैदान में बल्लेबाजी के लिये उतरने की अनुमति नहीं मिले. सचिन अपने क्रिकेट करियर में हेलमेट के बिना कभी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे है.

सचिन ने इस मैच में इस हादसे का वीडियो शेयर करके लिखा, खेल तेज हो रहा है, लेकिन क्या ये सुरक्षित भी है? स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, बल्लेबाज बिना हेलमेट पहने खेलने के लिए नहीं उतरे. आईसीसी से विनती है कि इस बात पर गौर करें.

वही मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में मुंबई से कीरोन पोलार्ड के आउट होने के बाद धवल कुलकर्णी बल्लेबाजी करने के दौरान हेलमेट पहने थे.अंतिम गेंद पर दो रन लेते वक्त डीप मिडविकेट से एक थ्रो गर्दन की तरफ हेलमेट पर लगे सेफ्टी गियर पर लगा जो टूटकर जमीन पर गिर गया. यानि हेल्मेट न होने पर वह गंभीर तौर पर चोटिल हो सकते थे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button