जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाया हाथ
सेमरी बाजार / सुलतानपुर: कोविड 19 वैश्विक महामारी से घरों में बंद जरूरत मंदो की मदद के लिए बढ़ाया हाथ।राशन किट व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।क्षेत्र के संदीप सिंह सोनू समाजसेवी निवासी दरपीपुर बिरसिंहपुर ने शुक्रवार को असहाय, गरीब, मजदूरों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया।उन्होंने बताया कि चाचा बी.पी.सिंह राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस एवं बंगाल प्रदेश प्रभारी के प्रेरणा से , गरीबों की मदद एवं समाज सेवा करने के उद्देश्य से, राशन किट व अंगवस्त्र से जरूरत मंदो को सम्मानित किया जा रहा है।
सिंह के अनुसार लाकडाउन 2 में घरों में बंद जरूरत मंदो को शुक्रवार को क्षेत्र के हंजावाद,पहाड़पुर में लगभग 50 सफाईकर्मी को अंगवस्त्र व 15 जरूरत मंदो को राशन किट देकर मदद किया गया। पी.एच.सी. छीटेपटृटी के एंबुलेंस स्टाफ व 11 सफाईकर्मी को तअंगवस्त्र से सुशोभित किया गया।संकट के इस माहौल में मदद से जरूरत मंदो ने प्रसन्नता प्रकट किया।इस अवसर पर वीरेंद्र विक्रम सिंह, अमित कुमार सिंह, राजन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।