टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

यहां साल में 3 LPG सिलेंडर मिलेंगे फ्री… चुनाव जीतते ही राज्य सरकार ने दिया जनता को तोहफा

नई दिल्ली: डॉ.प्रमोद सावंत ने आज गोवा के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। पहले दौर में प्रमोद सावंत के साथ-साथ, विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, अतानासियो मोनसेरेट, गोविंद गौडे समेत आठ अन्य विधायकों ने शपथ ली।

जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ, उत्तराखंड, असम, हरियाणा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

इसके बात मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ.प्रमोद सावंत ने कहा कि हम गोवा को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। सीएम ने कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके।

गोवा के मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी। कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने माना कि सरकार के सामने चुनौतियां होंगी, लेकिन उनका यह भी कहना है कि चुनौतियों पर हमेशा काबू पाया है, और सावंत सरकार विकास और शांति बनाए रखने की व्यवस्था करेगी क्योंकि उसपर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है।

Related Articles

Back to top button