स्पोर्ट्स

कुश्ती वर्ल्डकप के लिये ये रही भारतीय पहलवानों की टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना में कई बड़े खेल आयोजनों पर फिलहाल रोक लगी है. वही कई खेलों की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हो रही है. हालांकि टोक्यों ओलंपिक में कोटा पा चुके रवि कुमार और दीपक पुनिया समेत 24 भारतीय पहलवान सर्बिया के बेलग्राद में आगामी 12 दिसंबर से होने वाली कुश्ती वर्ल्डकप में खेलेंगे.

जो कोरोना काल में होने वाली पहली प्रतियोगिता है और देश में लगे लॉकडाउन के बाद ये पहली इंटरनेशनल प्रतियोगिता होगी. जिसमें भारतीय पहलवान भाग लेने वाले है. टीम में 24 पहलवानों के साथ नौ कोच, तीन सहायक मेंबर और तीन रेफरी है और इस टीम को भारत सरकार ने परमिशन दी है.

टीम : पुरुष फ्रीस्टाइलः रवि कुमार (57 किलोग्राम) राहुल अवारे (61 किलोग्राम), नवीन (70 किलोग्राम), गौरव बालियान (79 किलोग्राम), दीपक पुनिया (86 किलोग्राम), सत्यव्रत कादियान (97 किलोग्राम), सुमित (125 किलोग्राम)

पुरुष ग्रीको रोमनः अर्जुन हलाकुर्की (55 किलोग्राम), ज्ञानेंदर (60 किलोग्राम), सचिन राणा (63 किलोग्राम), आशु (67 किलोग्राम), आदित्य कुंडू (72 किलोग्राम), साजन (77 किलोग्राम), सुनील कुमार (87 किलोग्राम), हरदीप (97 किलोग्राम), नवीन (130 किलोग्राम)

महिला वर्गः निर्मला देवी (50 किलोग्राम), पिंकी (55 किलोग्राम), अंशु (57 किलोग्राम), सरिता (59 किलोग्राम), सोनम (62 किलोग्राम), साक्षी मलिक (65 किलोग्राम), गुरशरन प्रीत कौर (72 किलोग्राम), किरन (76 किलोग्राम)

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button