उत्तर प्रदेशराज्यसम्भल
यहां रक्षाबंधन पर नहीं बांधी जाती है भाई की कलाई पर राखी सदियों से चली आ रही परंपरा
संभल से दस्तक टाइम्स के लिए अरुण कुमार की रिपोर्ट : यूं तो भारत त्यौहारों का देश है इन दिनों जहां एक ओर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की धूम है तो दूसरी ओर भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन की तैयारी चल रही है रक्षाबंधन पर बहनों को आने जाने जाने को सीएम ने रोडवेज को 48 घंटे को फ्री भी किया है वहीं इन सबसे इतर संभल में एक ऐसा गांव भी है जहां रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता यहां रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सूनी रहेगी न बहन भाई को राखी बांधेगी और न ही भाई बहन से राखी बंधवाएगा!!!
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।