30 साल के हीरो ने 2 सुपरस्टार्स की फिल्म को पछाड़ा, 5 दिनों में कूट दिए 56 करोड़, देखता रहा बॉलीवुड

मुंबई: तेजा सज्जा भले ही हिंदी बेल्ट के लिए बड़े हीरो नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में कमाल करती हैं। 30 साल का ये साउथ स्टार अपनी फिल्म मिराई से महज 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुका है। इतना ही नहीं तेजा सज्जा की फिल्म मिराई बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार्स संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की कमाई पर भी भारी पड़ा है। एक बार फिर बॉलीवुड कहानी के फ्रंट पर आलोचनाएं झेलता दिखा और बागी-4 जैसी एक्शन फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
5 दिनों में ही कूट दिए 56 करोड़
बता दें कि तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ बीते 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया है और अब तक 5 दिनों में 56 करोड़ रुपयों की कमाई कर बागी-4, द बंगाल फाइल्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो मिराई ने पहले दिन 13 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद लगातार पहले वीकेंड इसका कलेक्शन बढ़ा और शनिवार को 15, रविवार को 16.6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल रही। अब तक फिल्म ने 5 दिनों में 56 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है।
फिर फीका रहा बॉलीवुड
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म बागी-4 ने भी सिनेमाघरों में 13 दिनों का सफर तय कर लिया है। बागी-4 ने अब तक 51 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म का कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। फिल्म में 2 सुपरस्टार्स होने के बाद मेकर्स को इससे अच्छी कमाई की उम्मीदें थीं। लेकिन 13 दिनों के बाद भी फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। वहीं एक और फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का कलेक्शन भी 15 करोड़ रहा है। फिल्म की कहानी खूब तारीफ हुई थी और इसमें धाकड़ एक्टर्स भी थे। लेकिन ये फिल्म भी कमाई के मामले में फिसड्डी रही है। वहीं दोनों ही बॉलीवुड फिल्में 5 दिन पहले रिलीज हुई तेजा सज्जा की फिल्म मिराई के कलेक्शन से पीछे रही हैं।
पहले भी दे चुके सुपरहिट फिल्म
तेजा सज्जा इससे पहले भी हनु-मान फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा चुके हैं। मिराई से पहले रिलीज हुई तेजा की ये फिल्म महज 30 करोड़ रुपयों में बनी थी। लेकिन इस फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया था और 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था। अब मिराई भी सिनेमाघरों में चल रही है।