Hero Pleasure और Pleasure Plus में कौन है लोगो की पहली पसंद? जानिए
नई दिल्ली । Hero Pleasure कंपनी की एक बेहद लोकप्रिय स्कूटर है, जिसे ग्राहकों का लंबे समय तक साथ मिला। हालांकि, कई लोगों का यह सवाल है कि Hero Pleasure और Hero Pleasure Plus में क्या अंतर है। ऐसे में आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे। इसके अलावा इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं इन स्कूटर्स पर एक नजर जो भारतीय बाजार में 50,000 रुपये से भी कम सेगमेंट में आती हैं।
परफॉर्मेंस
Hero Pleasure के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 102 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 6.9 BHP की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 8.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hero Pleasure Plus के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 110.9 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 BHP की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.70 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेकिंग फीचर्स
Hero Pleasure के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का इंटरनल एक्सपेंडिंग शूट टाइप दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर इंटरनल एक्सपेंडिंग शूट टाइप इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) दिया है।
Hero Pleasure Plus के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का इंटरनल एक्सपेंडिंग शूट टाइप दिया है।
सस्पेंशन
Hero Pleasure के फ्रंट में बॉटम लिंक के साख स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया है। वहीं, इसके रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया है।
Hero Pleasure Plus के फ्रंट में बॉटम लिंक के साथ स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म के साथ स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर्स दिया है।
डायमेंशन
Hero Pleasure की लंबाई 1750 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1240 मिलीमीटर है।
Hero Pleasure Plus की लंबाई 1769 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1161 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1238 मिलीमीटर है।
कीमत
Hero Pleasure के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 47,600 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और ड्रम ब्रेक शीट मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत 45,600 रुपये है।
Hero Pleasure Plus के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 49,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और ड्रम ब्रेक शीट मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत 47,300 रुपये है।