Hero Splendor Plus की खरीद पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट, जल्दी करें
अगर आप कोई नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको देश में बिकने वाली किफायती बाइक्स में से एक Hero Splendor Plus के बारे में बता रहे हैं। मिडिल क्लास के लिए यह बाइक काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है, क्योंकि यह बाइक कीमत में कम होने के साथ-साथ माइलेज में भी काफी बेहतर है। इस बाइक की खरीद पर Paytm इस समय कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम जानेंगे कि Hero Splendor Plus कैसी है और इस पर कितना फायदा मिल रहा है।
ऑफर और कीमत
ऑफर की बात की जाए तो Hero Splendor Plus की खरीद पर Paytm पर से 10000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत रुपये है।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Splendor Plus में 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 8.36 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो Hero Splendor Plus की लंबाई 1970 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1040 mm, सेडल ऊंचाई 785 mm, व्हीलबेस 1230 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm, कर्ब वेट 112 किलो और 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hero Splendor Plus के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Hero Splendor Plus की एक्स शोरूम कीमत 51,790 रुपये है।