पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंचाई गई 400 करोड़ की हेरोइन, ‘अल हुसैनी’ से गुजरात में जब्त, 6 धरे
कच्छ: पाकिस्तान की ओर से हेरोइन एवं अन्य तरह की विषैली ड्रग्स हिंदुस्तान पहुंचाने का सिलसिला जारी है। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के संयुक्त अभियान में इस बार लगभग 400 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन जब्त की गई है। इस बारे में रक्षा विभाग के जनसंपर्क कार्यालय (पीआरओ) ने जानकारी दी। बताया गया कि, हेरोइन की मात्रा 77 किलोग्राम है। जिसे एक पाकिस्तानी बोट ‘अल हुसैनी’ पर सवार लोगों से जब्त किया गया। उस बोट पर चालक दल के 6 सदस्य थे।
अधिकारियों ने बताया कि, पाकिस्तानी बोट भारतीय जल क्षेत्र से होते हुए गुजरात पहुंची। जहां उन सभी को पकड़ लिया गया। उसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिला स्थित जखौ तट पर लाया गया। कुछ ही समय पहले यहां ड्रग्स को जब्त किया गया था। इसके अलावा इस साल अप्रैल में भी भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के संयुक्त अभियान में लगभग 150 करोड़ रुपये की हेरोइन को जब्त किया गया था। तब बोट पर 8 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे।
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने बीते माह गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर पर छापा मारा था। जहां से करीब 600 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप जब्त की गई थी। इसी साल सितंबर में तो 21,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत की हेराइन जब्त की गई थी। वह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने की। डीआरआई ने लगभग 3,000 किलोग्राम ड्रग्स को सीज किया। उसे अफगानिस्तान से लाया गया था।
गुजरात में ही उसे दो कंटेनरों से जब्त किया गया। यह भारत में हेरोइन की सबसे बड़ी खेप जब्त की गई थी। भारत-पाक बॉर्डर पर मिली पौने 27 किलो हेरोइन, तस्करों ने धुंध में इधर पहुंचाई, फिर भी पकड़ी गईभारत-पाक बॉर्डर पर मिली पौने 27 किलो हेरोइन, तस्करों ने धुंध में इधर पहुंचाई, फिर भी पकड़ी गई हालिया कार्रवाई को लेकर रक्षा विभाग के जनसंपर्क कार्यालय (पीआरओ) ने ट्विटर पर जानकारी दी। बताया गया कि, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ संयुक्त अभियान चलाया था। वहीं, दोनों ने इस साल अप्रैल में 30 किलोग्राम हेरोइन को ले जा रही नाव को भारतीय जल क्षेत्र से पकड़ा था।