राज्य

हाईटेक पोते की सूझबूझ: गले के हार में लगाया था GPS, एक्सीडेंट के बाद गायब हुई दादी की लोकेशन ट्रैक कर खोज निकाला

मुंबई: मुंबई में एक परिवार ने तकनीकी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अपनी लापता बुजुर्ग सदस्य को फिल्मी अंदाज में खोज निकाला। दक्षिण मुंबई में शाम की सैर पर निकलीं 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला अचानक लापता हो गईं, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। हालांकि, उनके पोते की दूरदर्शिता काम आई, जिसने अपनी दादी के गले के हार (नेकलेस) में पहले से ही एक छोटा जीपीएस ट्रैकर फिट कर रखा था। इसी डिवाइस की मदद से परिवार ने कुछ ही देर में दादी की सटीक लोकेशन पता कर ली।

जानकारी के मुताबिक, 3 दिसंबर को सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला नामक यह बुजुर्ग महिला सेवरी इलाके में टहल रही थीं, तभी एक दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए घायल बुजुर्ग को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर, जब दादी काफी देर तक घर नहीं लौटीं और रात गहराने लगी, तो घरवाले परेशान हो गए और उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा।

इसी घबराहट के बीच पोते मोहम्मद वासिम अय्यूब मुल्ला ने समझदारी दिखाई और दादी के नेकलेस में लगे जीपीएस डिवाइस को मोबाइल पर ट्रैक करना शुरू किया। ट्रैकर ने दादी की लोकेशन घर से करीब 5 किलोमीटर दूर परेल स्थित केईएम अस्पताल में दिखाई। लोकेशन मिलते ही पूरा परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां दादी घायल अवस्था में मिलीं। तकनीकी मदद से समय रहते पता चलने के कारण परिवार ने राहत की सांस ली और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया।

Related Articles

Back to top button