अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर लगातार हमलों पर उच्चायुक्त ने दिया बयान

नई दिल्ली (विवेक ओझा): भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन कुछ ही समय पहले नई दिल्ली के एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में पहुंचे जहां उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को गंभीरता से लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान के बढ़ते प्रभाव को लेकर किए गए सवाल पर ग्रीन ने कहा कि हम इस मुद्दे पर भारत के साथ हैं। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ फाइव आइज का भागीदार होने के कारण यह बात नहीं कह रहा, बल्कि हम एक मित्र के रूप यह बात कह रहे हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं। हमारे रिश्ते काफी ज्यादा मजबूत हैं। हम पीठ पीछे भी संवेदनशील मुद्दों पर चिंता जाहिर करते हैं और सावधानी से चर्चा कर उन्हें मिटाने की कोशिश करते हैं।

फिलिप ग्रीन का कहना है, ‘आप हिंदू मंदिरों के संबंध में जिस तरह की हरकतों की बात कर रहे हैं, हम उसे उतनी ही गंभीरता से लेते हैं, जितनी गंभीरता से हम अपने समाज में किसी भी धार्मिक तत्व के संबंध में किसी भी कार्रवाई को लेते हैं।’ उन्होंने कहा कि हमारे पास इससे निपटने का बहुत अनुभव है। हमारी पुलिस और खुफिया तथा अलग अलग एजेंसियां और राज्य प्राधिकारी इस पर गहराई से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमला कहीं अधिक बढ़ गया है। खास बात यह है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले सिडनी के एक बड़े हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था। खालिस्तानी समर्थक लोग हिंदू मंदिरों पर न सिर्फ अटैक कर रहे हैं, बल्कि भड़काने वाले स्लोगन भी लिख जाते हैं। भारत ने इस पर ऑस्ट्रेलिया से कड़ा ऐतराज जताया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 समिट के दौरान भारत आए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज से इस चिंता को जाहिर किया था और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की अपील की थी। इस पर ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने बड़ी बात कही है। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त के अनुसार वे हमलों को निष्क्रिय करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button