उत्तर प्रदेशराज्यश्रावस्ती
खतरे में पड़ी बीजेपी विधायक राम फेरन की सदस्यता, झूठा हलफनामा देने के आरोप में हाईकोर्ट ने किया तलब
श्रावस्ती : यूपी की श्रावस्ती विधानसभा से बीजेपी विधायक रामफेरन पांडेय का विधायक पद खतरे में आ गया है. सपा के पूर्व विधायक असलम राईनी ने उनकी विधायकी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. असलम राईनी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि बीजेपी विधायक ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है वो अवैध है. रामफेरन पर चुनाव आयोग को अपने दर्जनों आपराधिक मुकदमों, शैक्षिक योग्यता, इनकम टैक्स, संपत्ति, बैंक लोन, गाड़ी, असलहा को लेकर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।