हाईकोर्ट का फैसला! अब ऑफिस में निजी काम के लिए मोबाइल इस्तेमाल किया तो जाएगी नौकरी
चेन्नई: ऑफिस में बैठकर मोबाइल चलाना कोई नई बात नहीं है। कई तरह के काम के लिए हम ऑफिस में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। लेकिन तमिलनाडु में अगर आप अपने निजी काम के लिए मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ये आदत बहुत हो सकती है। जी हां, तमिलनाडु की एक अदालत ने सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर के समय में निजी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने की हिदायत जारी की है। यही नहीं कोर्ट ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार से नियम-कायदे बनाने के लिए भी कहा है।
यहां मद्रास हाईकोर्ट की बेंच ने याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों कोऑफिस के काम के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाया गया था। इसके बाद इनको विभाग ने निलंबित कर दिया था। इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाते हुए मांग की थी कि उनका निलंबन आदेश रद्द कर दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने इस बात पर सख्त आदेश सुनाते हुए सस्पेंड करने के आदेश को सही बताया।