पंजाबराज्य

सुखपाल खैहरा की जमानत पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

चंडीगढ़: सुखपाल खैहरा ने अपने खिलाफ ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले में जमानत की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उस याचिका पर हाईकोर्ट ने आज खैहरा और ईडी की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, अब आने वाले दो-तीन दिनों में हाईकोर्ट खैहरा की जमानत पर अपना फैसला सुना देगा।

ईडी ने खैहरा के खिलाफ पिछले साल जनवरी में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मोहाली की कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद खैहरा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत मांगी थी। आज हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद खैहरा की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Related Articles

Back to top button