टॉप न्यूज़राज्य

जयपुर में हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़, छापेमारी में 13 महिलाओं समेत 84 लोग गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर (Jaipur) में एक हाई प्रोफाइल पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी है। यह पार्टी शहर के जयसिंहपुरा खोर स्थित एक फार्म हाउस पर की जा रही थी। जयपुर क्राइम ब्रांच ने इस पार्टी पर रेड डालते हुए 13 लड़कियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हैरानी की बात यह है कि, इस पार्टी से गिरफ्तार किए गए लोगों में पुलिस इंस्पेक्टर, प्रोफेसर और तहसीलदार स्तर के लोग भी शामिल हैं। इस डांस पार्टी में लोग शराब और नशे में धुत होकर जुआ भी खेल रहे थे। मौके से ब्रांडेड शराब, 14 लग्जरी कारें और 23 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई है।

एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि, जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके के सहीपुरा फार्म हाउस में एक हाई प्रोफाइल पार्टी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने रात को यहां रेड की। पार्टी में लोग नशे में धुत होकर डांस कर रहे थे। इतना ही नहीं कई लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। वहीं, पुलिस की टीम ने पार्टी से13 डांस गर्ल सहित 84 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनमें एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अन्जया, बेंगलुरु का तहसीलदार नाथ और कॉलेज प्रोफेसर के.एल.रमेश भी शामिल है।वहीं, आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर मनोज सोनी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह हाई प्रोफाइल पार्टी दिल्ली के रहने वाले नरेश मल्होत्रा और उसके बेटे मनवेश ने इस पार्टी का आयोजन करवाया था। पार्टी से 9 हुक्का, 7 कसिनो टेबल, 44 बोतल शराब, 66 बोतल बीयर, 14 लग्जरी कार, 1 ट्रक और 23 लाख 71 हजार 408 रुपए जब्त किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button