उत्तर प्रदेशराज्य

इलेक्ट्रिशियनों को उच्च गुणवत्ता वाले सेफ्टी शूज एवं सेफ्टी किट वितरित किये

सीएमएस इलेक्ट्रिशियनों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय में सीएमएस इलेक्ट्रिशियनों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय के सभी इलेक्ट्रिशियनों को उनके सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले सेफ्टी शूज एवं सेफ्टी किट वितरित किये। प्रो. किंगडन ने कहा कि सीएमएस के सभी 21 कैम्पसों में बिजली की बुनियादी सुविधाओं को बनाये रखने में आप सभी इलेक्ट्रिशियनों का अहम योगदान है। सीएमएस अपने सभी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु सतत् प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया यह कार्यशाला न सिर्फ इलेक्ट्रिशियनों के कार्य व सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अपितु सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने हेतु जागरूकता बढ़ाने में मददगार है।

इस अवसर पर सीएमएस के हेड, कन्सट्रक्शन श्री प्रशांत वर्मा ने सीएमएस की उच्चतम सुरक्षा मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।कार्यशाला का उद्देश्य सीएमएस के इलेक्ट्रिशियनों को विद्युत कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में सीएमएस के सभी कैम्पसों के 63 इलेक्ट्रिशियनों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुरक्षा वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया एवं विद्युत कार्य के समय सुरक्षा के सम्बन्धित विशेष टिप्स प्रदान किये गये।सी.एम.एस. में समय-समय पर सुरक्षा, सुविधा, स्वास्थ्य व शिक्षा से सम्बन्धित कार्यशालायें आयोजित की जाती हैं।

Related Articles

Back to top button