![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/08/accident1_61332c5c18510.jpg)
पटना: बिहार के वैशाली के हाजीपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक, सड़क किनारे बने होटल में घुस गया, जिससे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा की है। यहां एक ‘लाइन होटल’ में एक तेज रफ्तार डंपर जा घुसा। घटना के बाद गुस्साए लोग मौके पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार से आ रहे एक हाइवा डंपर ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और इसके बाद वह बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित लाइन होटल में घुस गया। उस समय वहां खाना खा रहे लोग इसकी चपेट में आ गए।
हाजीपुर में हुए इस भीषण हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर नारे लगाने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को नियंत्रित किया। घटना से गुस्साए लोगों की मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी तीखी बहस हुई है। 4 लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। महुआ SDPO पूनम केसरी ने 3 लोगो के मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय लोग 4 लोगों के मरने की बता कह रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि, इस घटना के बाद मौके से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही ड्राइवर को भीड़ से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की बुरी तरह पीट डाला था। जिसमें ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। वहीं, मामला शांत होने के बाद पुलिस ने हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। तो वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।