उत्तराखंडराज्य

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया महाविद्यालय खिर्सू का विधिवत शुभारंभ

पौड़ी : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत खिर्सू में महाविद्यालय खिर्सू का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होने कई विकास परक योजनाओं के साथ क्षेत्र में उच्च शिक्षा सौगात दी। जबकि ग्रामीण महिलाओं को घस्यारी किट वितरण कर उनके काम काजी जीवन में संसाधन के संवर्धन में सहयोग दिया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय की शुभारंभ होने से अब क्षेत्र के छात्र-छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य महाविद्यालयों में जाना नही पड़ेगा। कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास की ओर कार्य कर रही है। महिलाओं को घस्यारी किट वितरित की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। कहा कि हर गांव को सड़कों से जोड़ने का कार्य भी सरकार ने पूर्ण किया है। चौपड़ा गांव की रोड़ स्वीकृति होने पर ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। जिससे रोजगारपरक योजनाओं का लाभ लेते हुए बेरोजगार युवा अपने ही घर में रहकर स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का विकास की ओर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि खिर्सू में 02 करोड़ की लागत से स्टेडियम, 03 करोड़ से ब्लॉक भवन तथा 01 करोड़ से टाइल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बासा-2 का लोकार्पण जल्द किया जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक लुफ्त उठा सकेंगे। कहा कि हर गरीब परिवार तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन पहुंचाया गया है तथा जो छुटे परिवार हैं उन्हें भी जल्द गैस कनेक्शन वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि छूटे हुए परिवारों को 15 दिन के भीतर गैस कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। कहा कि एनआईटी का निर्माण कार्य तथा पंथ्या दादा का स्मारक जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए नि शुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। कहा कि गर्भवती महिलाओं हेतु 102 टोलफ्री नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस घर से अस्पताल तक लाएगी तथा अस्पताल से घर वापसी पर 2000 की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर घायल व रोगियों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा सुचारू की गई है, जिससे लिए 104 नम्बर पर सम्पर्क कर एयर एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क किया जाएगा तथा चश्मे भी वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर माँ- बेटी की सुरक्षा हेतु सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। कहा कि हर क्षेत्रों में पुलिस चौकी खोली गई हैं, जिससे पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत वहां दर्ज कर सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनेकों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित लखपत भण्डारी, कुंजिका प्रसाद उनियाल, मीना गैरोला, नितिन घिल्डियाल, जितेंद्र रावत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button