उत्तराखंडराज्य

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जीआईसी कठूली में नव निर्मित कक्षा- कक्षों तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरमत व सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण

पौड़ी : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में नव निर्मित कक्षा- कक्षों तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरमत व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने हेतु समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों को चटाई मुक्त किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जगह-जगह डिग्री कॉलेज स्थापित कर रही है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दूर दराज महाविद्यालयों में नही भटकना पड़ेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कहा कि समस्त स्कूलों को भव्य रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को मन व लगन से पठन-पाठन करना जरूरी है, जिससे वह अपना सपना पूरा कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना जरूरी है। जिससे वह बड़े-बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखा सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास की ओर कार्य कर रही है। कहा कि महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी सुचारू की गई है, जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से पठन-पाठन तथा देश व दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र चोपड़ा का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस भी वितरित किये।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। जिससे स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि सरकार ने हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य भी पूर्ण किया है तथा कही मार्गों का कार्य गतिमान पर है। इसके अलावा उन्होंने कहा की जो लोग कोविड-19 टीकाकरण से वंचित रह गये हैं वह लोग भी टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button