मध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के क्षेत्र के कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध

दतिया/भोपाल । देश में इन दिनों हिजाब को लेकर सियासत गर्माई हुई है, वहीं मध्य प्रदेश में भी हिजाब पर कई स्थानों पर विवाद के हालात बने हैं। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया के सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के सतना जिले में छात्रा के हिजाब पहनकर परीक्षा देने के मामले ने तूल पकड़ा तो छात्रा से लिखित में दोबारा हिजाब न पहनकर आने का वादा कराए जाने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी। अब नया मामला दतिया के अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का सामने आया है। यहां जब छात्राएं हिजाब पहनकर महाविद्यालय पहुंचीं तो हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया।

हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने एक आदेश जारी कर कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राएं किसी समुदाय विशेष से संबंधित या किसी अन्य वेशभूषा जैसे हिजाब आदि पहनकर प्रवेश न करें। इस मामले के सामने अपने पर राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि हिजाब पर प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरी अपील है कि प्रदेश में किसी तरह का भ्रम न फैलाया जाए।”

Related Articles

Back to top button