स्पोर्ट्स

हिमा दास ने 200 मीटर स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक, ओलंपिक का टिकट नहीं मिला

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय स्टार महिला धाविका हिमा दास ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 2 में महिला 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने एक वर्ष से अधिक टाइम के बाद पहली प्रतिस्पर्धी रेस में हिस्सा लिया.21 वर्षीय हिमा ने 23.31 सेकंड के टाइम में रेस में जीत हासिल की.

400 मीटर में 2018 में विश्व जूनियर चैंपियन रही हिमा इससे पहले सिर्फ तीन बार (2018 में दो बार और 2019 में एक बार) ही इससे कम टाइम में रेस में जीत सकी थी. हिमा दास अगस्त 2019 में अपनी आखिरी प्रतिस्पर्धी रेस में उतरी थी. वो अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी है. कोरोना के बाद पूरा घरेलू कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा और कोई भी भारतीय एथलीट विदेश में किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सका.

वहीं दुती चंद ने महिला 100 मीटर स्पर्धा 11.44 सेकंड में जीत के साथ पिछले हफ्ते पहली ग्रां प्री में हासिल किए गए 11.51 सेकंड के टाइम में सुधार किया. उनको 11.15 सेकंड के मानक टाइम से ओलंपिक खेलों के लिये क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद हैं.

वैसे ये भी संभावना है कि विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर चल रही दुती चंद अपनी रैंकिंग के आधार पर भी टोक्यो ओलंपिक में 56 शुरुआत करने वाले एथलीट के तौर पर क्वॉलिफाइ कर ले. वही पुरुष 400 मीटर स्पर्धा में दिल्ली के अमोज जैकब ने 46 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ टाइम में पहला पायदान पर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button