टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीनेशन में हिमाचल बना चैंपियन, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत लोगों के वैक्सीनेशन होने पर आज यानी सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को वर्चउली बधाई दी। पीएम मोदी ने वर्चउली लोगों से कहा कि हिमाचल 100 साल में सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ चैंपियन बनकर उभरा है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बन गया है जहां 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।

राज्य में पूरी आबादी को पहली डोज लग चुकी है वहीं एक तिहाई आबादी को भी दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उम्मीद है कि वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में हिमाचल भी नंबर वन बन जाएगा। पीएम मोदी ने हिमाचल सरकार को एक टीम की तरह बताया, उन्होने कहा कि यहां अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों ने मिलकर काम किया है इसलिए सभी बधाई के पात्र हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुल्लू का मालणा अपने आप में एक मिसाल है। उन्होने हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले की भी चर्चा की उन्होने कहा कि इस जिले में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होना अपने आप में लोगों की कर्तव्यनिष्ठता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां एक तरफ वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हुआ था वहीं दूसरी तरफ हिमाचल के लोगों ने इन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आगे आकर टीकाकरण करवाया जो इस बात को प्रमाणित करता है कि हिमाचल देश में पहली डोज लगवाने वाला नंबर वन राज्य है।

Related Articles

Back to top button