पंजाब
पंजाब में रात को नहीं रुकेंगी HRTC की बसें, खालिस्तान पोस्टर विवाद के बीच हिमाचल सरकार ने लिया फैसला

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। एचआरटीसी ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो।
निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। निगम प्रबंधन के अनुसार 10 बसें अमृतसर, 4 बसें होशियारपुर, 4 बसें लुधियाना बस अड्डे और 2 बसें जालंधर बस अड्डे पर रात्रि के समय पार्क होती है। इन बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।