![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/cricket.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/cricket-300x199.jpg)
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हिमालयन क्लब ने अनिल लाल (नाबाद 76 रन, 45 गेंद, 10 चौके, दो छक्के), अनिल सिंह (26) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाए। क्रिकेट बडीज से जयदेव बिष्टï ने दो विकेट चटकाए। राकेश जोशी और महिराज सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट बडीज की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 119 रन ही बना सकी। ललित श्रीवास्तव (नाबाद 22), रवि नेगी (26) ही टिक कर खेल सके। हिमालयन क्लब से मुन्ना ने तीन विकेट चटकाए। अनिल लाल को दो विकेट मिले।